
अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजन के लिए घोषित की अनुग्रह राशि
नयी दिल्ली – उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये जबकि जान गंवाने वाले नाबालिगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं। उन्हें 25 हजार रुपये बतौर मुआवजा राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से बात की।
उन्होंने कहा, आज सुबह जब मैं उठा तो यहां आग लगने के कारण सात लोगों की मौत और झुग्गियों के जल जाने के बारे में जानकारी मिली। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। केजरीवाल ने कहा, सरकार की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10 लाख रुपये जबकि नाबालिग मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये और जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं। उन्हें 25 हजार रुपये की राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी।
I'm saddened by fire incident in which 7 people died. Poor make their shelter after a lot of hardwork. Govt will give Rs.10 lakh each to deceased adults' families, Rs.5 lakh to deceased children's families and Rs 25,000 to those whose shanties were burnt: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/atCRzT8qv3
— ANI (@ANI) March 12, 2022
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह राशि जल्द जारी करने के संबंध में आदेश दिए गए हैं। इससे पहले, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या 12 के पास आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर तीन मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया। तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात झुलसे हुए शव मिले हैं। करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई है। और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं। घटनास्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह इस घटना पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने ट्वीट किया, सुबह यह दुःखद समाचार मिला। मैं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा।