
अमृतपाल की तलाश जारी, ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक्शन पर बोलीं आतिशी- CM और पंजाब पुलिस बधाई के पात्र
खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल की आज शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है। उसके चाचा और ड्राइवर ने जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
वारिस पंजाब डे के स्वयंभू प्रमुख अमृतपाल सिंह को शनिवार को जालंधर जिले के माध्यम से एक गहन कार का पीछा करने के बाद पुलिस को चकमा देने के बाद भगोड़ा घोषित किया गया है। अब पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाह से दो दिनों से कार्रवाई हुई है उसमें सीएम और पंजाब पुलिस बधाई के पात्र हैं।
आतिशी ने कहा कि पंजाब सरकार की पीठ थपथपाते हुए सीएम मान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन चैन भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कारवाई कर भगवंत मान सरकार ने पूरे देश में संदेश दिया है कि क़ानून व्यवस्था में बाधा पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साफ़ है- आप सरकार शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए जीरो टालरेंस नीति अपनाती है।
पंजाब में अमन चैन भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कारवाई कर @BhagwantMann सरकार ने पूरे देश में संदेश दिया है कि क़ानून व्यवस्था में बाधा पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
साफ़ है- AAP सरकार शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए zero tolerance नीति अपनाती है https://t.co/DJqxlskicY
— Atishi (@AtishiAAP) March 20, 2023
अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में और हिमाचल प्रदेश से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अलगाववादी नेता की तलाश में पंजाब पुलिस ने अब तक उसके 134 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि “यह ‘चोर’ (चोर) और ‘सिपाही’ (पुलिस) का खेल है। कभी-कभी, वे (अपराधी) भागने में सफल हो जाते हैं। लेकिन हम जल्द ही उसे (अमृतपाल को) गिरफ्तार कर लेंगे।