
अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं रेखा, मां और बीवी बनकर बिताना चाहती थीं जिंदगी
रेखा बॉलीवुड की वो अदाकारा है। जिनकी एक झलक पाने का करोड़ों प्रशंसक इंतजार करते हैं। उनके अभिनय से लेकर उनकी अदायगी तक का हर कोई कायल है। रेखा का बॉलीवुड सफर बहुत ही शानदार रहा है। बहुत ही कम उम्र में रेखा ने फिल्म जगत में कदम रखा था। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में आज के जमाने में कई ऐसे कलाकार हैं। जो रेखा को अपनी प्रेरणा मानते है। और उनकी तरह ही बॉलीवुड में सफल होने के सपने देखते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की ये सदाबहार अभिनेत्री कभी भी एक्टिंग क्षेत्र में नहीं आना चाहती थीं।
आम जिंदगी जीना चाहती थीं रेखा
रेखा ने बहुत ही कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने के साथ-साथ अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाई। आज की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के मुंह से शायद ये बात सुनने मात्र से प्रशंसकों का दिल टूट जाए। कि वो अभिनय की वो अभिनय की दुनिया में कभी नहीं आना चाहती थीं। लेकिन इस बात का खुलासा खुद रेखा ने एक मीडिया बातचीत के दौरान किया। उन्होने बताया कि वो एक आम महिला की तरह ही अपना जीवन बिताना चाहती थीं।
अभिनेत्री बनने का नहीं देखा था ख्वाब
आज के दौर में जब भी कोई अभिनेत्री बड़े पर्दे पर कदम रखती है। तो वो बॉलीवुड में रेखा की तरह ही ख्याति पाना चाहती हैं। लेकिन रेखा ने एक मीडिया से खास बातचीत में बताया कि वो अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक आम महिला की तरह जिंदगी जीना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि उनके पास बस प्यार करने वाला पति हो। पूरी जिंदगी वो एक ऐसे इंसान के साथ बिताना चाहती थीं। जो उनकी परवाह करे। इतना ही नहीं वो कई सारे बच्चों की देखभाल करने की भी इच्छा रखती थीं।
दोस्तों को होती थी रेखा से जलन
रेखा ने मीडिया बातचीत में ये भी बताया कि जब उनकी फिल्में हिट होने लगी थीं। तो उनके कुछ दोस्त उनसे जलने लगे थे। रेखा ने साल 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादों’ में काम किया। जब रेखा स्कूल में पढ़ती थी। तो उनके दोस्तों को कभी ये नहीं लगा था। कि वो अभिनेत्री बन सकती हैं। रेखा की ये फिल्म हिट हुई और उन्हें लोगों से तवज्जो मिलने लगी। रेखा ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके दोस्तों को उनसे जलन होने लगी थी।
असल जिंदगी में अधूरी रह गई उनकी इच्छा
रेखा ने फिल्मी पर्दे पर काम करके बहुत नाम कमाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही। कई सितारों के साथ रेखा का नाम जुड़ा। अमिताभ बच्चन से लेकर, विनोद मेहरा, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों के साथ रेखा के अफेयर की चर्चाएं हुईं। हालांकि रेखा ने 1990 में रेखा ने व्यवसायी मुकेश अग्रवाल से शादी की। लेकिन शादी के एक साल के अंदर ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली। जिसकी वजह से रेखा को भी अपनी निजी जिंदगी में काफी ताने सुनने पड़े। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ भी रेखा की प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। वो फिल्मों में तो खूब सफल हुईं लेकिन निजी जिंदगी में उनकी मां और एक अच्छी पत्नी की भूमिका निभाने की इच्छा अधूरी रह गई।
खूबसूरती में देती हैं सबको मात
रेखा भले ही 66 साल की हो गईं हों। लेकिन खूबसूरती और अभिनय के मामले में वो आज भी अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियों को मात देती हैं। जब भी रेखा किसी रिएलिटी शो के सेट पर आती है। तो वो पूरी महफिल ही लूट लेती है। और हर कोई बस एकटुक उन्हें देखता रह जाता है। रेखा तो आखिरी बार बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में देखा गया था।