
अपने राजनैतिक हक के लिए तेली समाज लखनऊ में करेगा रैली
लखनऊ -बिहार भाजपा व तेली समाज के कद्दावर नेता पूर्व एम एल सी लाल बाबू जी से नई दिल्ली के बिहार निवास में व सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार (पिन्टू ) जी से इनके सांसद निवास पर अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश साहू व प्रदेश महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता के साथ उत्तर प्रदेश में तेली समाज की राजनैतिक उपेक्षा व सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई , जिसमें लखनऊ में तेली समाज की वृहद राजनीतिक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सांसद सुनील कुमार पिंटू एवं पूर्व एम एल सी लाल बाबू जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेली समाज को पोलिटिकललाईज करने व समाज को राजनैतिक ताकत बनाने के लिए लखनऊ में तेली समाज की विशाल रैली का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे राजनैतिक दलों को तेली समाज के वोटों की ताकत का अहसास कराया जा सके।
तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी तेली जाति का पूरा का पूरा वोट तो लेती हैं व अपने राजनीतिक लाभ लेते हैं जबकि तेली जाति के नेता को टिकट मांगने पर टिकट न देकर तेली समाज के राजनीतिक हक को मारा जा रहा है अतः तेली जाति को अपने राजनैतिक हक व अधिकार के लिए तेली जाति की राजनीति में परस्पर भागीदारी हेतु वृहद रुप से प्रचार व प्रसार कर उत्तर प्रदेश के सभी जिलेवार जनसंपर्क कर लखनऊ में वृहद तेली समाज की रैली में आमंत्रित कर विशाल रैली की जाये , और हमारा यह नारा हो जहाँ सम्मान वहां मतदान यानि जिस दल से अधिक टिकट उस दल को तेली समाज का वोट।