
अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- ये बस बातों से बिजली बनाते हैं
विजय रथ यात्रा की शुरुआत बीते दिनों कर दी है। आज हमीरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और चुटीले अंदाज में तंज भी कसा। सपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली के कारखाने लगाए थे।
भाजपा से पूछो कि उन्होंने इधर क्या लगाया है? इन्होंने न कोयले से बिजली बनाई, न पानी से बिजली बनाई और न सूरज से बिजली बनाई, भाजपा के लोगों से सावधान रहना, ये बातों से बिजली बनाते हैं।
इससे पहले भी अखिलेश यादव बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार को घेर चुके हैं। अखिलेश यादव ने राज्य में बिजली बिल में इजाफे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली थी।
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बिजली के प्लांट का नाम तक नहीं ले पाते है तो बनाएंगे कैसे। ‘जब मुख्यमंत्री आएं तो उनसे कहना कि प्लांट का नाम बता दो 3X60 सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट। वो पता नहीं क्यों नहीं कहते। हमें नहीं पता कि क्यों नहीं कहते हैं। जब कह नहीं पाते तो बिजली कैसे बनाएंगे? जो कहेंगे वही तो करेंगे।