
सेबी ने बाजारों को एक ही जिंस में कई अनुबंध की इजाजत दी
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को एक ही जिंस में कई अनुबंध शुरू करने की अनुमति दी। जिंस वायदा बाजार में निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला किया गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इससे पहले शेयर बाजारों ने सेबी के सामने चिंता जताई थी कि सोने, चांदी और कीमती धातुओं को छोड़कर अन्य जिंस पर एकल अनुबंध की अनिवार्यता के कारण निवेशकों की भागीदारी सीमित है।
खासतौर से धातु अनुबंधों में ऐसा देखने को मिल रहा था। बाजार नियामक ने कहा, ‘‘ऐसे में उचित परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है कि शेयर बाजारों को एक ही जिंस में कई अनुबंध शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। एक वायदा सौदा, जिसमें कोई एक जिंस शामिल होती है, को ‘जिंस वायदा’ अनुबंध के रूप में जाना जाता है।
आमतौर पर जिंस वायदा बाजार में जिंसों को दो व्यापक श्रेणियों में बांटा जाता है – कृषि जिंस और गैर-कृषि जिंस। नियामक ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए दिसंबर में सात कृषि जिंसों में वायदा और विकल्प कारोबार के निलंबन को दिसंबर, 2023 तक एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया था।