सस्ता हो गया जेवराती सोना, चांदी के भी गिरे भाव
सर्राफा बाजारों में सोमवार को जेवराती सोना यानी 18 और 14 कैरेट गोल्ड के भाव में गिरावट आई है। वहीं 22 से लेकर 24 कैरेट सोने में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 9976 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी 15775 रुपये सस्ती हो चुकी है। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 18 कैरेट सोना जहां 411 रुपये टूटकर 34709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया तो चांदी 177 रुपये कमजोर होकर 60233 रुपये किलो पर खुली है।
बता दें पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 27 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
धातु 27 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46278 46274 4
Gold 995 (23 कैरेट) 46093 46089 4
Gold 916 (22 कैरेट) 42391 42387 4
Gold 750 (18 कैरेट) 34709 35120 -411
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27073 27393 -320
Silver 999 60233 Rs/Kg 60410 Rs/Kg -177 Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



