शंकराचार्य स्वरूपानंद की मंगल यात्रा
आज गुरुवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की भव्य प्रवेश मंगल यात्रा निकाली गई। कनखल स्थित मठ से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का रथ निकला। शंकराचार्य का रथ चंद्राचार्य चौक से भव्य पेशवाई में शामिल हुआ। पेशवाई में गंगोत्री और यमुनोत्री की छड़ भी शामिल है।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य नगर स्थित अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे। छावनी तक उनकी प्रवेश मंगल यात्रा निकाली जा रही है। ज्योतिष, द्वारका एवं शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती दो अप्रैल की शाम हरिद्वार पहुंचे थे। तभी से कनखल स्थित ज्योतिष मठ में प्रवास पर हैं। गुरुवार को शंकराचार्य बैंड बाजों के साथ नीलधारा स्थित छावनी में प्रवेश करेंगे।
प्रवेश मंगल यात्रा परशुराम चौक से निकली। यात्रा परशुराम चौक से देवपुरा, तुलसी चौक, शिवमूर्ति, कोतवाली, हरकी पैड़ी, भीमगोड़ा होकर चंडी टापू नीलधारा स्थित श्री शंकराचार्य शिविर पहुंचेगी। कुंभ अवधि तक शंकराचार्य छावनी में ही रहेंगे और साधना करेंगे।



