
वसुंधरा-सतीश पूनिया टकराव के बीच जयपुर पहुंच रहे अमित शाह, तैयारियों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर पहुंच रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह विभिन्न जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे तथा राज्य के पार्टी नेतृत्व से बातचीत भी करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह के कार्यक्रम में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से लेकर सांसद विधायक स्तर के नेता शामिल होंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। भले ही अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा काफी उत्साहित दिखाई दे रही हो। लेकिन अंदरखाने में यह भी चल रहा है कि राज्य इकाई में नेताओं के बीच बढ़ती कड़वाहट के मद्देनजर अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम साबित हो सकता है। अमित शाह का यह दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्य इकाई के कई नेताओं में बड़े मतभेद के बाद अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राज्य इकाई में टकराव
भले ही पार्टी अमित शाह के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन आलाकमान राज्य में चल रहे टकराव और गुटबाजी से चिंतित है। राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि जिस तरीके से पार्टी में इस वक्त मतभेद चल रहे हैं। उससे भाजपा को राज्य में बड़ा नुकसान हो सकता है। हालिया उपचुनाव में भी मतभेद के कारण भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा। राज्य में एक ओर जहां वसुंधरा राजे समर्थकों ने ‘पूनिया भगाओ भाजपा बचाओ’ का नारा दिया था तो वहीं पुनिया समर्थकों ने ‘हमारा सीएम कैसा हो सतीश पूनिया जैसा हो’ नारा दिया था। जिसके बाद वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया में चल रहे मनमुटाव और टकराव की खबरें आम हो गई है।
स्वागत में जुटें कार्यकर्ता
माना जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान अमित शाह रोड शो भी करेंगे। जिसको लेकर भाजपा अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। हवाई अड्डे से लेकर जीएसीसी तक 18 जगह पर उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अमित शाह को राजस्थान के विभिन्न नृत्य और कला दिखाया जाएगा। पूरे रास्ते यानी कि 9 किलोमीटर से ज्यादा के इस रूट पर अमित शाह पर फूलों की बरसात की जाएगी। अमित शाह के स्वागत में 40 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके लिए भाजपा की ओर से स्वागत पॉइंट और रूट पॉइंट दोनों तैयार कर लिया गया है। अमित शाह के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल हुए। अमित शाह के इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए भाजपा की ओर से खूब मेहनत की जा रही है।