
रक्षा बंधन के दिन राहुल ने साझा की प्रियंका के साथ की तस्वीरें
आज रक्षा बंधन का त्यौहार है। देशभर में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है। भाई भी उसे कुछ ना कुछ उपहार देता है। इसके साथ ही तरह वह उसकी सुरक्षा का वचन भी करता है। भाई-बहन के इस पावन त्यौहार पर हर ओर से लगातार शुभकामनाएं भी आ रही हैं।
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक पोस्ट के जरिए भाई-बहन के इस त्योहार के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन, आज देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे।
राहुल ने इस ट्वीट के साथ ही प्रियंका गांधी के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं। तस्वीर में दोनों भाई-बहन अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक तस्वीर में वे अपने पिता राजीव गांधी के साथ हैं। एक तस्वीर में सोनिया और राजीव गांधी के साथ दोनों भाई-बहन मौजूद हैं। दूसरी ओर प्रियंका ने भी ऐसे ही कुछ तस्वीरों को एक साथ करके इस भाई-बहन के प्यार वाले त्यौहार पर लोगों को बधाई दी है।
इन तस्वीरों में प्रियंका ने अपने शादी की तस्वीरों को भी साझा किया है। जिसमें राहुल गांधी खड़े दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका ने लिखा कि आप सभी को भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम, विश्वास और भरोसे के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन, आज देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे। pic.twitter.com/D7G4BIQGLN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2022
प्रधानमंत्री ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन युवतियों से राखी बंधवाई।
उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं। अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों सेराखी बंधवाते नजर आ रहे हैं।



