
योगी संग चाय पी आए उनके मंत्री, किस-किस को मिल रही कुर्सी
लखनऊ के इकाना अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कौन कौन से मंत्री शपथ लेंगे इससे पर्दा उठने लगा है। योगी ने शपथ से पहले शुक्रवार सुबह अपने सभी भावी मंत्रियों को चाय पर बुलाया। विधायकों की आमद के साथ ही मंत्रियों के नाम से भी धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा। कुछ विधायकों ने बाहर आकर इसका खुलासा भी किया कि फोन के बाद उन्हें शाम को मंत्री पद की शपथ की सूचना दी गई है। अब सस्पेंस मंत्रियों के कद को लेकर है। सूत्रों के मुताबिक मुताबिक इस बार भी योगी के साथ दो उप-मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं।
इकाना स्टेडियम पर सबकी नजरें
लखनऊ के इकाना स्टेडियम को यह नाम अखिलेश यादव ने दिया था। लेकिन बीजेपी ने बाद में इसे अटल के नाम किया। देश की पूरी सियासत आज एक तरह से इस स्टेडियम के इर्द-गिर्द सिमट गई है। ऐसा इसलिए कि देश के 16 राज्यों में खुद या सहयोगियों के साथ राज कर रही बीजेपी के चमकते सितारे योगी का आज यहां शपथ ग्रहण है। योगी दूसरी बार देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले सूबे की कमान संभालेंगे।
योगी की बगल वाली कुर्सी पर कौन बैठेगा
शपथ से पहले बीजेपी विधायक योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह सबसे पहले योगी से मिलने वालों में आगरा ग्रामीण से चुनकर आईं बेबी रानी मौर्य शामिल थीं। अटकलें हैं कि बेबी रानी मौर्य को डेप्युटी सीएम बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है। तो केशव प्रसाद मौर्य का पत्ता कट जाएगा। लोकभवन में हुए विधानमंडल दल की बैठक में गुरुवार को नेता के तौर पर सिर्फ योगी आदित्यनाथ की घोषणा हुई, डेप्युटी सीएम के तौर पर किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई। जबकि 2017 में विधायकों की बैठक में ही खुद योगी ने दो सहयोगी मांगे थे।
जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को डेप्युटी सीएम घोषित किया गया था। इसके साथ ही ब्रजेश पाठक के नाम की भी चर्चा गरम है। पाठक लखनऊ कैंट से बीजेपी के विधायक हैं। अवध से आने वाले पाठक बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं। सूत्रों का कहना है कि आज शपथ ग्रहण में ही इसकी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा है कि योगी के मंत्रिमंडल में 45-50 मंत्री रहेंगे। मंत्रियों की पूरी लिस्ट रात में ही राज्यपाल को जा चुकी है। इनमें एक पुराने नाम पर सहमति भी बन गई है। जानिए कौन-कौन हैं वे जान जो योगी के मंत्री बन सकते है।