
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 8वीं एसएचपीएससी की बैठक संपन्न
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की 8वीं स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अमृत 2.0 में जलस्रोतों (तालाब और झील) के कायाकल्प पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये। जल निगम में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाये और कार्य न करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये।
वाटर सप्लाई में दूषित जल का प्रवाह न हो, इसलिये समय-समय पर सैम्पलिंग करायी जाये। अमृत 2.0 में 100 प्रतिशत पेपरलेस मिशन है और इसमें आउटकम बेस्ड फंडिंग की व्यवस्था की गई है, इसलिये अमृत 2.0 के अन्तर्गत चयनित परियोजनाओं के कार्यों की ऑनलाइन सघन मॉनीटरिंग करते हुये निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा कराया जाये।
बैठक में अमृत 2.0 के अन्तर्गत ट्रेंच-1 में पेयजल की 3 परियोजनाओं, ट्रेंच-2 में पेयजल की 28 परियोजनाओं, 24X7 पेयजल की 10, सीवरेज की 03, रीसाइकिल रीयूज की 02, सोलर पावर प्लांट की 01 परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अलावा स्पेशल ट्रेंच के अन्तर्गत जल स्रोतों के जीर्णोद्धार की 160 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। परियोजनाओं में नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अन्तर्गत जल स्रोतों के जीर्णोद्धार कार्य को शामिल किया गया है।
इसी क्रम में अयोध्या नगर निगम के अयोध्याधाम के अवशेष 11 वार्डों में 24X7 पेयजल व्यवस्था किये जाने हेतु सिटी वाटर एक्शन प्लान (सीडब्ल्यूएपी) तथा अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ में स्टेट वाटर एकेडमी के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान करते हुये अमृत 2.0 पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त जनपद-मैनपुरी के नगर पंचायत, भोगाँव में ग्रीन प्लेस पार्क के निर्माण के प्रस्ताव को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार जनमानस को शुद्ध वातावरण के साथ-साथ व्यायाम, योगा एवं बच्चों के खेलने के संसाधन हेतु पार्क का निर्माण कराया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सचिव श्री रंजन कुमार, एमडी जल निगम (शहरी) श्री अनिल ढींगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।