
मायावती ने पंचायत चुनाव में बसपा के प्रदर्शन पर जताई खुशी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी पंचायत चुनाव के घोषित किए गए नतीजों पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के भारी दुरुपयोग और धनबल के अनुचित इस्तेमाल के बावजूद पंचायत चुनाव में बसपा ने जैसा प्रदर्शन किया है वो जोश भरने व हौंसले बुलंद करने वाला है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार जताया है।
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में कहा कि जिन जिलों में बसपा समर्थित उम्मीदवारों पर सहमति बन गई थी वहां अच्छा परिणाम आया पर जिन जिलों में सीटों पर सहमति नहीं बन पाई वहां दलितों ने जीतने वाले उम्मीदवारों को अपना वोट ट्रांसफर कर दिया जिससे जीते हुए उम्मीदवारों की गिनती अब निर्दलीय के तौर पर की जा रही है।
मायावती ने कहा कि पंचायत चुनाव में बसपा का प्रदर्शन विशेषकर कुछ बड़े जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में काफी अच्छा रहा।
उन्होंने कहा कि मथुरा, आगरा, मेरठ, बुलंदाशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, हापुड़, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, जालौन, बांदा, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सुल्तानपुर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली जिले में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।