
ममता ने चुनाव के 8 चरण पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में दांव-पेच का दौर जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार (4 अप्रैल) को हुगली के देवबंदपुर में भाजपा पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान दीदी ने आठ चरण में चुनाव कराने पर सवाल पूछे।
साथ ही, दावा किया कि वह एक ही पैर पर बंगाल जीत लेंगी। बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के एक पैर में चोट लग गई थी। उन्होंने खुद पर हमला होने का आरोप लगाया था।