
बांग्लादेश के वरिष्ठ नेता हसन महमूद ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ हसन महमूद ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश और भारत ऐतिहासिक संबंध साझा करते है। बांग्लादेश आजादी के 50 साल मना रहा है। और भारत भी 75 साल की आजादी का जश्न मना रहा है। वहीं, बांग्लादेश सेना के सेनाध्यक्ष जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर मिला।
हसन महमूद से मुलाकात के बाद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश के महामहिम सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. हसन महमूद से मिलकर खुशी हुई। इस दौरान आईएफएफआई, द्विपक्षीय फिल्मों के निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों देश मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों का आनंद लेते है। आगे इसे और मजबूत किया जाएगा।
बांग्लादेश की स्थानीय मांगों को समझता है भारत
इसके साथ ही हसन महमूद ने बीते दिन यानी सोमवार को कहा था। कि भारत ने उन्हें स्थिति के बेहतर होते ही कोरोना वैक्सीन की ज्यादा से ज्यादा आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा था कि भारत हमेशा से ही बांग्लादेश की स्थानीय मांगों को समझता है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना की दूसरी लहर का अच्छे से सामना किया और अब यहां संक्रमण 25 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मार्च में ढाका की यात्रा की थी। इसके बाद से महमूद भारत का दौरान करने वाले पहले वरिष्ठ बांग्लादेशी नेता है। इसी के साथ ही अफगानिस्तान के हालातों पर उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए अफगानिस्तान में स्थिरता महत्वपूर्ण है। वह अफगानिस्तान की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे है।