बंगाल में गरजे गृहमंत्री अमित शाह ,कहा- NRC पर फैलाया जा रहा झूठ
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। बंगाल में अगले चरण का मतदान 17 अप्रैल को है। लेकिन इससे पहले जमकर जुबानी जंग हो रही है। इस बीच, चुनाव प्रचार के लिए रविवार को कलिमपोंग पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी को लेकर लोगों में झूठ फैलाया जा रहा है जबकि हकीकत ये है कि उससे किसी भी गोरखा का बाल बांका नहीं होगा।
उन्होंने कहा- यह भ्रम लोगों में फैलाया जा रहा है कि यदि एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लाया जाता है तो गोरखा बाहर हो जाएंगे। एनआरसी अभी नहीं लाई गई है। अगर यह लाई जाती है तो भी एक भी गोरखा पर उसका असर नहीं पड़ेगा।
गृहमंत्री ने आगे कहा- “कलिमपोंग वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहा है। 1986 में सीपीएम ने आपको दबाया, जिसमें करीब 1200 गोरखा की जान चली गई। आपको इंसाफ नहीं दिया गया। जब दीदी आई तो उन्होंने कई गोरखा की जान ले ली। आपको इंसाफ नहीं मिला। कमल को चुनिए, हम एसआईटी बनाएंगे और उन्हें जेल के अंदर भेजेंगे।



