नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी दल को बताया भटकती प्रेतआत्मा, कांग्रेस ने कसा तंज
भोपाल – मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को लेकर एक टिप्पणी दी है। उन्होंने कांग्रेस को भटकती प्रेतात्मा बताया है। उन्होंने कहा किघटक दल यानी शरीर अब कांग्रेस का साथ छोड़ गए हैं और कांग्रेस प्रेतात्मा बनकर रह गई है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि है UPA के साथ अब ना बुआ यानी मायावती है। ना बबुआ यानी अखिलेश यादव। ना दीदी यानी ममता बनर्जी है। और ना चाचा यानि शरद पवार। घटक दल रूपी शरीर के बिना कांग्रेस अब भटकती प्रेतात्मा है। दरअसल एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने भी UPA के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि “देश में यूपीए कहां है।
इस मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने बयान देते हुए यह कहा है। कि अगर वाकई में नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस को भटकती प्रेतात्मा बता रहे है। तो उन्हें कांग्रेस के सामने नतमस्तक होकर चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं यही भटकती प्रेतात्मा आपको सपने में डराना शुरू ना कर दे।



