
KGMU में विभागाध्यक्ष बने डॉ० जी०के०सिंह
लखनऊ – किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोडॉन्टिक एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोडॉन्टिक्स डिपार्टमेंट को अब नए विभागाध्यक्ष मिल गए हैं। मेडिकल कॉलेज में इसी विभाग के प्रोफेसर रहे डॉक्टर जी०के० सिंह को इस विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है।
इससे पहले डॉ० प्रदीप टंडन विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष थे। डॉ० प्रदीप टंडन 2009 से इस विभाग के अध्यक्ष रहे हैं।
मूलत: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले डॉक्टर जी०के०सिंह ने किँग जार्ज मेडिकल काँलेज से बी०डी०एस० व एम०डी०एस० किया है तथा 2002 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन किया है।
2006 में डॉ० जी०के०सिंह प्रमोशन पाकर आर्थोडोन्टिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर बने और फिर 2010 में प्रोफेसर बने थे।
प्रोफेसर जी०के०सिंह बेहद व्यवहार कुशल, प्रतिभाशाली और पेशेंट को ही भगवान मानने वाले डॉक्टर कम इंसान ज्यादा हैं। डॉ० सिंह को आर्थोडोन्टिक्स फील्ड मे बेहतरीन कार्य के लिए “मिड वर्ल्ड एशिया इंटरनेशनल अवार्ड- 2020” भी मिल चुका है।
इसके साथ ही 2008 में इण्डिया ऑर्थोडोन्टिक्स एसोसिएशन ने भी डॉक्टर जी०के०सिंह की काबिलियत पर उनको “एक्सीलेंस इन ऑर्थो अवार्ड” से नवाजा है।
इसके साथ ही डॉक्टर जी०के०सिंह राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी कॉन्क्लेव और सेमिनार्स में स्पीकर/गेस्ट स्पीकर और चेयरपर्सन के तौर पर यू०एस०ए०, रशिया व श्री लंका में रिसर्च पेपर प्रतुत कर चुके हैं।