
ममता बनर्जी ने 42 अल्पसंख्यकों को दिए टिकट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मार्च को कोलकाता के बिग्रेड मैदान पर एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें लगता है कि सात मार्च को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी और बिग्रेड मैदान छोटा पड़ सकता है |
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रैली में सिर्फ दो ही लोग रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी और जनता। जो भी आएंगे हम उनका जनता में स्वागत करेंगे, चाहे मिथुन चक्रवर्ती भी हों। दरअसल, बीते दिन खबर सामने आई कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डर गईं हैं। पिछली बार अल्पसंख्यकों को 57 टिकट दिए थे। इस बार उन्होंने 42 टिकट दिए हैं। वहीं ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि वहां से भी वो ममता जाएंगी। जनता उन्हें विदा कर रही है।
पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान होंगे। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जबकि 2 मई को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।



