बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो गुड़हल के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल
गुड़हल के पत्तों को बाल झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
गर्मियों का मौसम त्वचा को ही नहीं बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। दरअसल इस मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते है। जिसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते है। और नतीजा यह निकलता है। कि यह झड़ने शुरू हो जाते हैं। यही वजह है कि गर्मियों में हेयर फॉल की समस्या अधिक बढ़ जाती है। इस मौसम में आप कुछ भी करें। बालों का झड़ना बंद नहीं होता। कई महिलाएं इस डर से बालों में ऑयलिंग या फिर कॉम्ब करने जैसे हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना कम कर देते हैं।
अगर आप भी बालों को झड़ने की समस्या से अपने हेयर केयर रूटीन को फॉलो नहीं कर रही है। तो समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है। इसलिए आज हम आपको होममेड हेयर पैक बताएंगे जो गुड़हल के पत्तों से तैयार किये जा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप गर्मियों में अपने बालों को ना सिर्फ खूबसूरत बना सकती है। बल्कि इससे बालों को मजबूती मिलेगी और बाल झड़ने की समस्या भी धीरे-धीरे कम होती जाएगी।कई लोग गुड़हल के पत्तों के साथ करी पत्ता मिक्स कर होममेड तेल तैयार करते है। लेकिन इसका इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। दोनों ही इंग्रेडिएंट्स में बालों को खूबसूरत बनाने के गुण हैं।
सामग्री
गुड़हल के पत्ते- 10 से 15
करी पत्ता- 10
एलोवेरा के पत्ते- 1
विधि
गुड़हल के पत्तों का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले इन पत्तों को धोकर एक बाउल में रख लें। इसके बाद एलोवेरा के पत्तों का जेल(एलोवेरा पाउडर) निकालकर एक कटोरी में रख लें।
अब मिक्सर में गुड़हल के पत्ते, करी पत्ता, और एलोवेरा जेल को मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई करें और उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
एक घंटे बाद बालों को पानी से धो लें और माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें। बाल झड़ने की समस्या रहती है तो अपने हेयर केयर रूटीन में इस हेयर पैक को जरूर शामिल करें।
मेहंदी और गुड़हल के पत्तों का हेयर पैक
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं मेहंदी के पत्तों को पीस कर लगाती हैं। आप चाहें तो मेहंदी के पत्तों(मेहंदी लगाने का तरीका) के साथ गुड़हल के पत्तों को भी मिक्स कर सकती हैं।
सामग्री
मेहंदी के पत्ते- 1 बाउल
गुड़हल के पत्ते- 10 से 12
एलोवेरा के पत्ते- 1
दही- 2 चम्मच
विधि –
यह हेयर पैक पूरी तरह से होममेड है। ऐसे में मेहंदी के पत्तों की जगह पाउडर का इस्तेमाल ना करें। अब मेहंदी के पत्ते, गुड़हल के पत्ते और एलोवेरा के पत्तों को धोकर एक बाउल में रख लें। साथ ही, एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालकर अलग रख लें।
अब मिक्सर में सबसे पहले मेंहदी के पत्तों को 2 मिनट तक पीस लें। इसके बाद एलोवेरा जेल और गुड़हल के पत्तों को मिक्स करें। जब पूरी तरह से इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो उसमें 2 से 3 चम्मच दही मिक्स कर दें।
अब इस हेयर पैक को अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार, और मजबूत हो जाएंगे। 1 या 2 महीने तक इस हेयर पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं और फर्क कुछ दिनों में ही नजर आने लगेगा।



