
गरीबों को मिले नि:शुल्क वैक्सीन-मायावती
लखनऊ – बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक को स्वागत योग्य बताया है। मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में मांग की है,कि कोरोना प्रकोप के कारण देश की आम जनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों को देखते हुए गरीबों को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन की व्यवस्था की जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है, कि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप से देशवासी चिंतित हैं। ऐसे में गरीबों मेहनत कश लोगों व मध्यम वर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करने के बाद पार्टी दोबारा केंद्र सरकार से अपील है।


