
कौन हैं उत्तर कोरिया की ‘पिंक लेडी’, जिसे किम जोंग उन ने शानदार घर तोहफे में दिया
उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन यूं तो दुनियाभर में अपनी सनक और विभिन्न तरह के खतरनाक हथियारों के परीक्षण के लिए मशहूर है। लेकिन इन दिनों तानाशाह के एक न्यूज एंकर को शानदार घर गिफ्ट किए जाने की वजह से चर्चा में है। उत्तर कोरिया के एक न्यूज एंकर को किम जोंग उन से आलीशान घर मिला है।
एपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एंकर री चुन देश की सबसे प्रसिद्ध आवाजों में से एक हैं। देश में पिछले कुछ दशकों में परमाणु और मिसाइल परीक्षणों तथा एक बड़े नेता की मृत्यु समेत अनेक विषयों पर समाचार पढ़कर वो उत्तर कोरिया में सार्वाधिक लोकप्रिय हो गई हैं।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने री को एक शानदार घर दिया है और उनसे अपनी सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की आवाज के रूप में इसी तरह सेवाएं देते रहने को कहा। विशेषज्ञों के मुताबिक किम उत्तर कोरिया के संभ्रांत लोगों का समर्थन आधार बढ़ाने की जुगत में हैं। जबकि देश महामारी की कठिनाइयों से और कूटनीति संबंधी गतिरोध से जूझ रहा है। केसीएनए ने कहा कि जिले में री और राज्य की विशिष्ट सेवा करने वाले अन्य लोगों को घर भेंट किए गए।
सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम ने समाचार वाचिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी युवावस्था से ही पार्टी के लिए 50 साल से अधिक समय तक क्रांतिकारी तरीके से काम किया है। किम ने कहा, उम्मीद है कि वह हमेशा की तरह स्वस्थ रहते हुए ऊर्जा के साथ अपना काम करती रहेंगी और पार्टी की प्रवक्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेंगी।