
कोरोना का राजधानी में नया रिकॉर्ड 5433 और संक्रमित मिले, 14 की मौत
लखनऊ – राजधानी में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन पांच हजार से ज्यादा केस मिले। यह आंकड़ा 5433 रहा। वहीं, अस्पतालों में 14 मरीजों की जान भी चली गई। बुधवार को 1118 लोग डिस्चार्ज तो हुए। पर अब भी इलाज की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया।
सोमवार को छोड़कर 31 मार्च से कोरोना रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है। मंगलवार को यहां 5,382 नए मामले थे तो बुधवार को आंकड़ा 5433 पहुंच गया। इस बीच राहत सिर्फ यह रही कि मौतों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है। बुधवार को 14 लोगों की जान गई। इससे पहले यह आंकड़ा 20 से पार था। हालांकि, अब भी मरीजों को न तो बेड मिल रहे और न ही हेल्पलाइन से कोई मदद मिल रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को अंग्रेजी विभाग के एक शिक्षक इसकी चपेट में आ गए। इसके अलावा समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक व उनकी पत्नी भी संक्रमित हुई हैं। लॉ विभाग के एक शिक्षक और उनकी पत्नी में भी लक्षण मिले हैं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर कई बार संपर्क किया, लेकिन भर्ती नहीं किया। कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संपर्क करें।
कोरोना के इलाज के साथ इसकी जांच के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। निजी और सरकारी दोनों लैब में लंबी वेटिंग है। निजी लैब में प्रशासन की ओर से जांच रोकने का बहाना बनाया जा रहा है तो कहीं किट उपलब्ध न होने की बात कही जा रही है। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की लैब में जांच कराने के लिए बुधवार को लंबी कतार दिखी।
राजधानी में कोरोना के 31,687 सक्रिय केस हैं। इतने केस पिछले एक साल में भी नहीं रहे। रोजाना 20 प्रतिशत मरीज ही डिस्चार्ज हो पा रहे है। जिससे सक्रिय केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, अप्रैल में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 175 पहुंच गई। लखनऊ में अब तक कोरोना से 1385 मौतें हो चुकी हैं।