
इंडियन आइडल 12 में नजर आएंगी राखी सावंत
ड्रामा क्वीन राखी सांवत जल्दी ही सिंगिंग रियल्टी टीवी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर आएंगी। राखी ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कुछ पोस्ट भी किए हैं। जो वायरल हो रहे हैं। कुछ फैन्स जहां इसे पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स राखी को ट्रोल भी कर रहे हैं।
इंडियन आइडल में राखी
राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो कह रही हैं, ‘दोस्तों, मैं आज देखो कहां हूं? इंडियन आइडल के सेट पर। ये बहुत एक्साइटिंग है। वाओ ये बहुत अमेजिंग है। इतना मजा आया इंडियन आइडल के सेट पर।’ इसके साथ ही वीडियो में खुद भी राखी सावंत काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
धमाका होने वाला है
वीडियो में राखी आगे कहती हैं। ‘बहुत जल्द मेरा एपिसोड आने वाला है। तो क्या आप सब लोग तैयार हैं। दिल थाम कर बैठ जाओ, हमारा एपिसोज इंडियन आइडल में देखने के लिए, धमाका होने वाला है।’
राखी सावंत के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि अब ये जजेस का क्या होगा।
गौरतलब है कि राखी सावंत कुछ वक्त पहले बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर नजर आई थीं। राखी ने शो में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वैसे बता दें कि राखी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
राखी अपने पति रितेश को लेकर भी कई बार अलग अलग बातें कह चुकी हैं।