
अखिलेश को 4-5 बार नसीहत दे चुके हैं ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ – सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि उनकी (अखिलेश यादव) पार्टी के कई लोग मुझसे कह चुके है। कि उनसे कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें। इससे पहले भी उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर एसी वाला बयान दिया था।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असफलता इस बात की तरफ इशारा करती है। कि सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं। जो कमी रह गई है उसे हम जनता के बीच में जाकर ही दूर कर सकते हैं। हम उनसे (अखिलेश यादव) 4-5 बार कह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के कई लोग मुझसे कह चूके हैं। कि उनसे (अखिलेश यादव) कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें। हम तो उनके साथ 4 महीने पहले आए तो हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई लेकिन उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं।
इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था। कि सपा प्रमुख को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है। उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच आना चाहिए और उनसे मुलाकात करनी चाहिए। मैं जब उनसे मिलूंगा तो कहूंगा कि आप बाहर निकलिए और कार्यकर्ताओं से मिलिए। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।
Lucknow | Votes are in villages not in AC rooms and that's why we need to go to villages. I've told him (Akhilesh Yadav) 4-5 times to go among the people in the villages. Many SP leaders have asked me to tell their leader to step out of his house&go among public: OP Rajbhar, SBSP pic.twitter.com/ToDK1y4ePN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2022
सपा विधायकों के हंगामे के दौरान ओम प्रकाश राजभर अच्छे श्रोता की तरफ राज्यपाल का अभिभाषण सुना। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इन गलत परंपराओं को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।