पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड स्व0 नारायण तिवारी के छोटे भाई प्रो0 रमेश चन्द्र तिवारी जी का निधन पर उत्तराखण्ड समाज में शोक की लहर
पर्वत पुत्र एवं उत्तराखण्ड महापरिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी जी के छोटे भाई महानगर निवासी प्रो0 रमेश चन्द्र तिवारी जी (94 वर्ष) का आज पीजीआई में आकस्मिक निधन हो गया है।
उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखण्ड समाज की बहुत बड़ी क्षति हुई है। उत्तराखण्ड महापरिषद उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। प्रो0 तिवारी काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष रहें।
वह प्रतिष्ठित समाजशास्त्रीय पत्रिका ‘‘सामाजिकी’’ के प्रमुख सम्पादक भी रहें। बैद्ध एवं हिमालयी संस्कृति के अध्यन में उनकी विशेष रूचि रही। वह लम्बे असरे तक जनत्रात्रिक समाजवादी आन्दोलन से भी जुड़े रहें।
उत्तराखंड महापरिषद एवं उत्तराखण्ड समाज परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। दुख की इस घड़ी में महापरिषद शोकाकुल परिवार के साथ है।
कल दिनांक 25.08.2024 को प्रातः 09ः00 बजे शवयात्रा उनके महानगर स्थिति आवास से वैकुण्डधाम भैंसाकुण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। आपसे अनुरोध है कि उक्त समाचार अपने सम्मानित समाचार पत्र में स्थान देने की कृपा करें। ओम शान्ति।