उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित सिपाहियों को देश के गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। आवास विकास परिषद की अवध बिहार योजना के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा। आरक्षी के पद पर 60,244 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें 12,048 महिलाएं शामिल हैं, जो सिपाही बनेंगी। रविवार की दोपहर 12 बजे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा।
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री करीब 50 सिपाहियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बाकी अभ्यर्थियों को अन्य अतिथि नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य भर से आने वाले चयनित अभ्यर्थियों के लिए चौक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। उनके ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा और आवागमन तक, हर स्तर पर शानदार व्यवस्था का खाका खींचा गया है। पश्चिमी यूपी से आने वाले अभ्यर्थी शनिवार को अपने जनपद के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में समारोह के लिए रवाना होंगे। यात्रा के बीच में उनके विश्राम का बंदोवस्त किया गया है।
इधर, डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था तक कड़े प्रबंध किए हैं। यूपी पुलिस की ये सबसे बड़ी भर्ती है। पहली लिखित परीक्षा के बाद इसका पर्चा लीक हो गया था, जिस पर काफी हंगामा भी मचा था। लेकिन राज्य सरकार ने दूसरी बार शांतिपूर्वक तरीके से पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराई। परिणाम घोषित होने के बाद शासन ने अभ्यर्थियों को एक भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित करने की योजना बनाई और अब वो वक्त करीब आ गया है जब यूपी पुलिस को 60,244 नए सिपाही मिलने जा रहे हैं।
रविवार की सुबह 10 बजे ये अभ्यर्थी लखनऊ में समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। यहां, जिलेवार उनके बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को देखते हुए पूरे राज्य के कई जिलों में रूट डायवर्जन का प्लान बना है। रविवार को लखनऊ में भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। बहुत आवश्यक वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने समारोह को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने के निर्देश जारी कर रखे हैं। समारोह स्थल पर अभ्यर्थी एक ड्रेस कोड के साथ रहेंगे। यूपी भर से आने वाले अभ्यर्थियों के साथ राजपत्रित अधिकारी आएंगे। मार्गों पर भी कड़ा पहरा रहेगा। महिला अभ्यर्थियों को देखते हुए सुरक्षा और सख्त रहेगी। सनद रहे कि पहले ये समारोह इकाना स्टेडियम में आयोजित करने की योजना बनी थी, लेकिन बाद में वृंदावन योजना में समारोह रखा गया है। शनिवार को यहां दिनभर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाता रहा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।