
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में सेमीकण्डक्टर के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य शुरू हुआ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया अभियान के प्रति जिस प्रकार पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है, उसी क्रम में हम सबको आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री की मंशा है कि शिक्षण संस्थानों को इण्डस्ट्री से जोड़ा जाए। इससे हमें डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने में सफलता प्राप्त होगी। सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की मंशा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सैमसंग इण्डिया के सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के दीक्षान्त समारोह-2024 में छात्र-छात्राआें को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां पर सैमसंग इनोवेशन कैम्पस द्वारा मॉर्डन कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया गया है। ग्लोबल मार्केट की आवश्यकता के अनुरूप आर्टिफीशियल इण्टेलीजेंस, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा, कोडिंग एण्ड प्रोग्रामिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। सेमीकण्डक्टर और ए0आई0 एक-दूसरे के पूरक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 सितम्बर, 2024 को ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इण्डिया-2024 का आयोजन हुआ है। सेमीकण्डक्टर पर यह भारत की पहली ग्लोबल मीट थी, जो सफल रही। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में सेमीकण्डक्टर के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य शुरू हुआ है।
भारत को सेमीकण्डक्टर के क्षेत्र में 05 नए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 03 निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के लिए हैं। इनमें प्रत्येक निवेश प्रस्ताव द्वारा 01 लाख रोजगार प्राप्त होंगे।
सैमसंग इण्डिया द्वारा सी0एस0आर0 के तहत आयोजित इनोवेशन कैम्पस में जिन छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग ली है, उसमें अधिकतर विद्यार्थी गोरखपुर विश्वविद्यालय और आई0टी0एम0 के हैं। आपने जो अध्ययन किया है, वह एक प्रकार से थ्योरेटिकल पार्ट है। जब आप किसी भी फील्ड में इण्डस्ट्री से जुड़ते हैं,