प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विकास की नित नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में विकास खण्ड चरगांवा स्थित ग्राम सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये लागत की 05 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। लोकार्पित व शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में बालापार-टिकरिया
मार्ग 02-लेन उपरिगामी सेतु, सोनबरसा ग्राम पंचायत में स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट पंचायत भवन का लोकार्पण एवं मानीराम-बालापार-टिकरिया-गांगी बाजार मार्ग का 04-लेन चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा नवसृजित थाना सिक्टौर सोनबरसा हेतु प्रशासनिक एवं आवासीय भवन का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 635 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की सौगात पिपराइच विधान सभा क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो रही है। इससे पहले उन्होंने कैम्पियरगंज में जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र का लोकार्पण किया। गिद्धराज महत्वपूर्ण पक्षी है। गिद्धराज जटायु रामायण काल के प्रथम बलिदानी थे।
जटायु अपने मित्र महाराज दशरथ की मित्रता और नारी गरिमा की रक्षा के लिए रावण से लड़़ गये थे। रावण को बुरी तरह घायल कर दिया और बाद में रावण के हाथों बलिदान हुए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से श्रीराम जन्मभूमि परिसर में गिद्धराज की भव्य प्रतिमा लगी है। यह प्रकृति और परमात्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनबरसा का स्मार्ट प्राथमिक विद्यालय फर्टिलाइजर कारखाने द्वारा सी0एस0आर0 निधि से बनाया गया है। आज उसका भी लोकार्पण हुआ है। कारखानें द्वारा स्मार्ट ग्राम सचिवालय का निर्माण कार्य कराकर इसको आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है।