ट्रंप और पुतिन के बीच नहीं हुई बातचीत, क्रेमलिन ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठा
नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन कॉल पर बातचीत का दावा किया गया था। क्रेमलिन प्रवक्ता ने अमेरिकी मीडिया के दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने दोनों लीडर्स के बीच बातचीत की खबरों को झूठा, बेबुनियाद और काल्पनिक बताया।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि यह स्पष्ट उदाहरण है कि कई बार प्रतिष्ठित प्रकाशक भी इस तरह की जानकारी छाप देते हैं, यह पूरी तरह से गलत है, इस तरह की रिपोर्ट्स काल्पनिक हैं और झूठी जानकारी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन और ट्रंप के बीच भविष्य में किसी तरह के संपर्क की कोई योजना है? पेसकोव ने कहा कि अभी तक कोई ठोस प्लान नहीं है। यूक्रेन में 2 साल से चल रहा युद्ध अब एक अहम चरण में पहुंच चुका है। रूसी सेनाओं को लगातार कामयाबी मिल रही है जिसने पश्चिमी देशों को संघर्ष समाप्त करने के तरीकों पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है।
आपको बता दें कि ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक विशेष रिपोर्ट में कहा गया है गया था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।अखबार ने कहा, ‘‘पुतिन के साथ ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत से अवगत एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप संभवतः रूस के
आक्रमण के कारण यूक्रेन में फिर किसी नए संकट के साथ व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) में जाना नहीं चाहते हैं।’’ ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं।