
‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में आयोजित हुई नुक्कड़ नाटक
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन के गांधी सभागार में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने बुरी संगति तथा नशा सेवन से दूर रहने का संदेश देते नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति दी।
विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से बुरी संगति एवं नशे की लत से मानसिक, शारीरिक एवं करियर को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से युवाओं के भविष्य एवं स्वास्थ्य दोनो को दुष्प्रभावित करने वाली बुरी संगति और नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा लोगों को अच्छी संगति एवं अच्छे परिवेश में रहकर स्वयं एवं समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डाॅ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डाॅ0 पंकज एल0 जानी, परिसहाय श्री राज्यपाल श्री पुनीत द्विवेदी, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा अध्यापकगण और राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।