वाशिंगटन। कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारतीय सांसदों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां कैपिटल हिल (संसद परिसर) में अमेरिकी सांसदों के साथ “अत्यंत लाभदायक” मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल के नेता थरूर ने बुधवार को यहां नेशनल प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान कहा, “कैपिटल हिल पर एक दिन बिताना बेहद फायदेमंद रहा, क्योंकि हम कांग्रेस (संसद) के कई सदस्यों और सीनेटर से मिल पाए।” प्रतिनिधिमंडल 24 मई को भारत से रवाना हुआ था और यह अपने दौरे के अंतिम चरण में वाशिंगटन पहुंचा है। इससे पहले यह गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा कर चुका है।
थरूर ने कहा, “मोटे तौर पर, हम हर देश में जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वह है घटनाओं के बारे में अपना दृष्टिकोण बताना, पिछले कुछ हफ्तों के अपने अनुभव बताना, और उन लोगों की एकजुटता और समझ हासिल करना जिनसे हम मिलते हैं। और मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब तक हमारा बल्लेबाजी औसत 100 से ज़्यादा है।
उन्होंने कहा कि अब तक प्रतिनिधिमंडल ने जिन लोगों से मुलाकात की, उन सभी ने न केवल भारत पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, अपना आक्रोश और सहानुभूति व्यक्त की, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का भी स्पष्ट समर्थन किया। थरूर ने कहा, “इस प्रकार की समझ का बहुत स्वागत है। हम बातचीत की गुणवत्ता और रुचि के स्तर से बहुत प्रसन्न होकर कैपिटल हिल से विदा हुए।
सांसद ने कहा, “हर देश में और (कैपिटल) हिल में भारत के साथ संबंधों को मज़बूत करने में जबरदस्त दिलचस्पी है। यह सिर्फ आतंक के खिलाफ हमारे साथ खड़े होने का सवाल नहीं है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।