
पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीटेक की 50% सीटों पर सीधा प्रवेश, AKTU पूल काउंसलिंग में शामिल होगा विकल्प
डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 480 बीटेक की सीटों में आधे पर सीधे प्रवेश मिलेगा। इस वर्ष बीटेक की आधी सीटों पर प्रवेश को लेकर बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आधी सीटों पर अपने स्तर से प्रवेश के लिए एकेटीयू की पूल काउंसलिंग का सहारा लिया जाएगा। पुनर्वास विश्वविद्यालय में इस बार काउंसलिंग में 100 प्रतिशत प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से हो रहे हैं।
बीटेक विषय में प्रवेश के लिए ज्यादातर छात्र (जेईई) की भी परीक्षा देते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अपने यहां की आधी सीटों पर सीयूईटी से प्रवेश लेने का निर्णय लिया है। एकेटीयू में पूल काउंसलिंग से पुनर्वास विश्वविद्यालय अपनी आधी सीटें भरेगा। पूल काउंसलिंग में एकेटीयू के अन्य संबद्ध कॉलेजों की तरह शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय भी च्वाइस फिलिंग में एक विकल्प के रूप में छात्रों को दिखेगा। छात्र वहां से च्वाइस लॉक कर विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। अगर किसी छात्र को वहां दाखिला नहीं मिलता है, तो वह सीधे काउंसलिंग के माध्यम से सेट के सपोर्ट पर भी विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे।
पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यशवंत वीरोदय ने बताया कि कैंपस में 480 सीटों पर बीटेक के दाखिले हो रहे हैं। इसमें कंप्यूटर साइंस की सबसे ज्यादा 120 सीटें हैं। जबकि इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, सिविल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 60-60 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसके अलावा बीटेक की लेटर एंट्री की भी सीटें हैं। जिसमें 48 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे और हर ट्रेड की 10 फ़ीसदी सीटों पर लैटरल एंट्री के एडमिशन होने हैं।