टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें टेक्नीशियन (डिप्लोमा) और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 जारी की गई हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए 25 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदकों को निर्धारित पते पर अपना आवेदन भेजना होगा।
क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या उससे संबंधित डिग्री होना जरूरी है। वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना जरूरी है।
30 वर्ष के अधिक न हो उम्र
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
10,000 मिलेगा स्टाइपेंड
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे, उन्हें 1 साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये हर महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 8,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
-IRCON की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-न्यू पेज ओपन होकर आएगा, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
-रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को फॉर्म में जरूरी चीजें भरें।
-आवेदन पत्र पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें। आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र नीचे दिए हुए पते पर भेजें।