
PM मोदी और CM योगी ने ईद-उल-अजहा पर देशवासियों को दी बधाई, कही ये बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह पर्व हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे और सद्भाव को बढ़ावा दे। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार सभी को मिलजुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ईद-उल-अजहा मुख्य इस्लामी त्योहारों में से एक है। यह अल्लाह के हुक्म का पालन करने के लिए पैगंबर इब्राहिम के अपने बेटे की बलि देने के लिए तैयार होने की याद में मनाया जाता है।