‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के तहत राजभवन में चित्रकला/पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज राजभवन में चित्रकला/पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उम्मीद संस्था, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन, राजभवन कार्मिकों के बच्चे तथा लखनऊ स्थित सभी राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल रहे। इसमें कक्षा 01 से लेकर परास्नातक तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की विषय वस्तु अच्छा एवं हानिकारक भोजन, पेड़ लगाओं-पृथ्वी बचाओं, जैसा अन्न वैसा तन, अंतरिक्ष में भारत-चन्द्र मिशन, आधुनिक भारतीय रेल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं एक जनपद एक उत्पाद रहे।
प्रतिभागियों ने दिये गये महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचारों को कागज पर उकेरा। प्रतिभागियों ने चित्रकला एवं पेंटिंग के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण, स्वास्थ्य, आधुनिक तकनीक एवं अंतरिक्ष में भारत जैसे विषयों के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित किया।
आज आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी जागृत करना था। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर चित्र बनाए, जो स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व को दर्शाते थे। निर्णायक मण्डल ने प्रत्येक प्रतिभागी के कला की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर राजभवन कार्मिक सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।