
यूपी में शिक्षा की नयी उड़ान, 38 मॉडल कंपोजिट, 67 अभ्युदय स्कूल से मिलेंगे बेहतर पढ़ाई के अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सोमवार को लोक भवन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 38 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इसका लक्ष्य बच्चों को बाल वाटिका से इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में देने की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री निपुण आंकलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों व बीईओ को सम्मानित भी किया जाना है। इसी के साथ परिषदीय स्कूलों में बांटे जाने वाले 51667 टैबलेट वितरण की शुरुआत भी की जानी है। यहां योगी प्रतीक स्वरूप पांच, पांच प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को इसके लिए प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
इसके साथ ही 3 से 12 के छात्रों के निपुण आंकलन के लिए निपुण प्लस ऐप की शुरुआत करेंगे। सत्र 2025-26 के लिए बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा, स्वेटर के लिए दी जानी वाली 1200 रुपए प्रति छात्र राशि का डीबीटी करेंगे।