वाशिंगटन। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की ‘भयानक और यहूदी विरोधी’ गोलीबारी से प्रधानमंत्री ‘स्तब्ध’ हैं।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा, “हम यहूदी विरोध और इजरायल के खिलाफ उग्र भड़काऊ बयानबाजी की भयानक स्थिति के गवाह हैं। इजरायल के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे और घृणास्पद आरोपों की कीमत खून देकर चुकानी पड़ रही है और इनका डटकर अंत तक मुकाबला किया जाना चाहिए।” वहीं भारत ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि हत्यारों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।
नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर में इजरायली मिशनों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम को यहूदी संग्रहालय में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई और संदिग्ध ने गिरफ्तारी के बाद चिल्लाते हुए कहा कि ‘फिलिस्तीन को आजाद करो, आजाद करो’।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने संवाददाताओं को बताया कि एक पुरुष और एक महिला ‘कैपिटल यहूदी संग्रहालय’ में एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे कि तभी संदिग्ध ने चार लोगों के समूह के पास जाकर गोलीबारी शुरू कर दी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।