व्यापार मण्डल एवं उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक की जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद मुरादाबाद भ्रमण के अवसर पर जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में जिले के विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं। कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिवालयों को सक्रिय बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान रोड कटिंग के उपरान्त सड़क की मरम्मत करने में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक दशा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसी भी दशा में अनावश्यक विद्युत कटौती न की जाए। व्यापार मण्डल एवं उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक की जाए। उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्रीने नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों के समाधान में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल व सी0एम0 हेल्प लाइन सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के समाधान के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में मरीजों को बेहतर उपचार मिले। अस्पतालों में सभी जरूरी संसाधन एवं जीवन रक्षक दवाइयों की मानक के अनुरूप उपलब्धता रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण होना चाहिए। पुलिस विभाग, नगर निगम और विकास प्राधिकरण सेफ सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करें। स्थानीय समस्या का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो,
इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ माह में कम से कम एक बार बैठक अवश्य करें। जनपद के साथ-साथ तहसील, विकासखण्ड एवं थाना स्तर पर भी यही व्यवस्था प्रभावी बनायी जाए, जिससे समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो जाए।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर, व्यावसायिक शिक्षा एव
कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख, संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री श्री जसवन्त सिंह सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।