
लड्डू गोपाल के लिए सजे बाजार, शुरू हुई मंदिरों में तैयारी
जन्माष्टमी पर्व पर लड्डू गोपाल की पोशाक और अन्य सामानों से बाजार सज गए है। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ भी बढ़नी शुरू हो गई है। विभिन्न प्रकार के फूलों और जड़ी-बूटियों से बने इत्र, बेड-सोफा, बांसूरी, झूला और अन्य सामान भी बाजार में उपलब्ध हैं।
जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसे लेकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। घरों में विशेष सजावट, पूजा-अर्चना और घरों में विराजमान लड्डू गोपाल के सामान की खरीदारी बाजार में हो रही है।
दुकानदार केशव ने बताया कि लड्डू गोपाल के लिए विभिन्न प्रकार के झूले उपलब्ध हैं। कुछ पारंपरिक डिजाइनों में हैं, तो कुछ मॉडर्न टच के साथ भी बिक्री के लिए आए हैं। इसके अलावा सोफा सेट, रंग बिरंगी पोशाक और मखमली वस्त्र की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं।
शुक्रवार को बाजारों में महिलाओं ने श्री कृष्णा के लिए बेड, गद्दे, मुकुट, मुरली, वस्त्र आदि सामान की खरीदारी की। बाजार में फैंसी ड्रेस 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक, बेड 200 से लेकर 800 तक, गद्दे 100 से लेकर 1000 तक, चांदी का मुकुट 200 से 2000 तक, चांदी की मुरली 200 से 1500 रुपये तक बिक रही है।
शहर के पुलिस लाइन स्थित राधा कृष्ण मंदिर सहित पतंगवाली गली में स्थित मंदिर के साथ जिले भर के अन्य राधाकृष्ण मंदिरों रंगाई-पुताई के साथ साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। पुलिस लाइन में तो भव्य तरीके से पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है।
पुत्र की लंबी आयु की कामना को लेकर माताएं कल रविवार को व्रत रखकर हलछठ पर्व पर पूजा-अर्चना करेंगी।