लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शुक्रवार को कानपुर का दौरा करेंगे और 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। PM मोदी दोपहर करीब ढाई बजे कानपुर आयेंगे जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट करके पीएम के आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
मोदी सबसे पहले कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इस रूट पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे 5 नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं। इस विस्तार से शहर के लाल इमली, जेड स्क्वायर मॉल, ग्रीनपार्क स्टेडियम, परेड मैदान, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण स्थान सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। अभी तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशन चालू हैं, और इस विस्तार से मेट्रो सेवा और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं तेज होगी। प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आजार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कार्यक्रम स्थल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। श्री मोदी कानपुर के घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों और पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। पनकी पावर प्लांट से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा।
बिनगवां में 40 एमएलडी क्षमता वाला टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह प्लांट सीवरेज के पानी को ट्रीट कर औद्योगिक और सिंचाई उपयोग के लिये दोबारा प्रयोग करने योग्य बनाएगा, जिससे जल संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।