दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक इमारत गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग की टीम को बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह तथा ए0डी0जी0 (लॉ एण्ड ऑर्डर) को घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का पर्यवेक्षण करने के लिए निर्देशित किया।