
12वीं में छात्रों का दबदबा, 10वीं में छात्राओं ने दी टक्कर, DPS के आदीश और LPS के अथर्व जिले में अव्वल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के 10वीं और 12 वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इस बार 12वीं में छात्रों का दबदबा रहा, लेकिन 10वीं में छात्राओं ने छात्रों को कड़ी टक्कर दी। 12वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोमतीनगर एक्सटेंशन के आदीश दीक्षित और 10वीं में लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) सेक्टर आई शाखा के अथर्व वी. दिशावल ने जिले में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। आदीश को 99.2 प्रतिशत और अथर्व को 98.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।
12वीं में रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज इंदिरा नगर की अनुष्का 99 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और एलपीएस साउथ सिटी की आंचल भारद्धाज 98.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी स्कूल की अनुभूति वर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 10 वीं में लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर आई शाखा की विदुषी मौर्य 98.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। रानी लक्ष्मीबाई इंदिरा नगर सेक्टर 14 की स्तुति सिंह, श्रेयस मिश्रा और ज्ञान मौर्य ने 97.8 प्रतिशत लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। परिणाम घोषित होते ही रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में छात्र-छात्राएं और अभिभावक जुटने लगे। यहां प्रबंधन ने मेधावियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। विद्यार्थियों ने भी एक दूसरे को बधाई दी। जीडी गोयनका, लखनऊ पब्लिक कालेजिएट में भी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल के मेधावी छाए
लखनऊ पब्लिक स्कूल में 12वीं की परीक्षा में 1105 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 228 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हर्षिता श्रीवास्तव व साउथ सिटी के आरुल श्रीवास्तव ने 98.6 प्रतिशत और सेक्टर-डी के निखिल पाल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं की परीक्षा में 1280 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें 408 ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अनन्या सिंह, विभोर वर्मा ने 98.2 प्रतिशत प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की सफलता से स्कूल में उत्साह और जश्न का वातावरण बन गया।
सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज के भी रहे टॉपर
सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। यहां के 10 वीं के छात्र इशान ने 95, आर्यन ने 94 और आकर्ष ने 93 प्रतिशत प्राप्त किया है। 12 वीं में अविका, सुयश और अभिनव ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है।
इन्होंने भी बनाया रिकार्ड
दिल्ली पब्लिक स्कूल के इशान सिंह को 98.6 प्रतिशत, नवयुग रेडियंस की समृद्धि सिंह को 10वीं में 96.8 प्रतिशत अंक मिला है। आर्मी पब्लिक स्कूल के आकर्ष सिंह ने 91.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है।