
लूलू मॉल के पास लगा पांच घंटे जाम, तीन दरोगा और दो सिपाही निलंबित
शहीद पथ पर स्थित लूलू मॉल के पास गिट्टी लदे दो डंपर के टकराने से जाम लग गया। करीब पांच घंटे तक दोनों वाहन शहीद पथ पर खड़े रहे। जिसके कारण वीवीआईपी मूवमेंट में दिक्कतें आई। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देने के कारण तीन दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का भी आरोप लगा है। दरोगा की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 5 बजे 5:39 बजे शहीद पथ (वीवीआईपी) पर लूलू मॉल के पास डंपर ओवरलोड गिट्टी लेकर जा रहा था। उस डंपर ने आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में रोड क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों डंपर बीच सड़क पर खड़े हो गए। इस हादसे के कारण वहां जाम की स्थिति बन गई थी। सुबह करीब 10 बजे डंपर को सड़क से हटवाया गया था। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज की गई।
इस संबंध में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी। जिसके कारण शहीद पथ पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने के अवध विहार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई विपिन कुमार, रात्रि अधिकारी एसआई राम सिंह श्रीनेत, पॉलीगन पर तैनात एसआई अंकुर, पॉलीगन पर तैनात आरक्षी जय सिंह और जीडी कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी राकेश कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।