पेशावर। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। धमाके के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई।
लोग इधर-उधर भागने लगे। स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। बम निरोधक दस्तों को भी मौके पर जांच करने के लिए बुलाया गया है। पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है।
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता (BLA) ने कहा, हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
जियो न्यूज के अनुसार प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।
कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी (Yusuf Raza Gilani) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन थे, जिन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। गिलानी ने आतंकवाद के समूल नाश के लिए हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया। इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का संकल्प दोहराया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।