मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने बताया कि वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह कान्स फिल्म फेस्टिबल में शिरकत नहीं कर पायेंगी। उर्फी जावेद के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंकाएंगी। लेकिन अफसोस की बात है कि उर्फी इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए इस रिजेक्शन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उर्फी ने लिखा, मैंने सोशल मीडिया पर कुछ भी अपलोड नहीं किया और कहीं नज़र भी नहीं आई क्योंकि मैं एक दौर से गुज़र रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चला। मैंने कई और चीज़ें ट्राई कीं, लेकिन वहां भी रिजेक्शन ही मिला। मुझे कान्स जाने का मौका भी मिला था (बड़ा-बड़ा शुक्रिया दीपा खोसला और क्षितिज कंकारिया का) लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था और मेरा वीज़ा रिजेक्ट हो गया। कुछ क्रेज़ी आउटफिट आइडियाज़ पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मैं बहुत निराश हो गए।
हालांकि, उर्फी ने इस निराशा के बावजूद इस रिजेक्शन को प्रेरणा में बदल दिया और अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी रिजेक्शन स्टोरीज़ साझा करें जिससे एक-दूसरे को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने लिखा, मुझे यकीन है कि आप में से कई लोग भी रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे और मैं आपकी कहानियां जानना चाहती हूं। चलो एक-दूसरे का सपोर्ट करें और हौसला बढ़ाएं। रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता। ये तो और मेहनत करने की प्रेरणा देनी चाहिए। कृपया #रिजेक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी स्टोरीज़ शेयर करें और मुझे टैग करें। मैं इन्हें अपनी स्टोरीज़ में शेयर करूंगी जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिले।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।