ड्रामा सीरीज शोगुन के नाम रही एमी अवार्ड्स की शाम, 18 पुरस्कारों को जीत कर बनाया अपना दबदबा
लॉस एंजिल्स। मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार में शुमार एमी अवार्ड्स के 76वें संस्करण में ड्रामा सीरीज शोगुन ने 18 अवार्ड्स जीत कर बाज़ी अपने नाम कर ली। 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किया गया। एमी अवार्डस में इस साल सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर के अवार्ड से हिरोयुकी सानदा को
नवाजा गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस का अवार्ड अन्ना सवाई को मिला। हिरोयुकी सानदा को सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड फिल्म शोगुन के लिए मिला, जबकि अन्ना सवाई को भी सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड ड्रामा सीरीज शोगुन के लिए मिला। लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जेसिका गुनिंग, बेबी रेनडियर को मिला।