
भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए बच्चे करेंगे स्कूल में पढ़ाई, DM ने टास्क फोर्स को नियमित निगरानी और भ्रमण के दिए निर्देश
बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स नियमित निगरानी एवं भ्रमण करेगी। निगरानी टीम में खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती की जाएगी और रेक्स्यू किए गए बच्चों को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन कराया जाएगा।
यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी ने बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए गठित टॉस्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा में दिए। उन्होंने अभियान की बिंदुवार प्रगति जानी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि गठित टीमों में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। शहरी क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी रेस्क्यू किए गए बच्चों का स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में नामांकन कराएं। इस बात की मॉनिटरिंग की जाएगी कि रेस्क्यू के सापेक्ष खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कितने बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया गया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास कुमार ने अवगत कराया कि अभियान के दौरान टेल्को, टेढ़ी पुलिया, मधुरिमा के सामने, लोहिया पुल के नीचे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास, सदर पुल के नीचे, पकरी पुल, आलमबाग बस अड्डा व माती ग्राम में कुछ बस्तियों को चिह्नित किया है और सर्वे कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र की बस्तियों की सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्राप्त करके स्कूल न जाने वाले बच्चों के नामांकन स्कूलों में कराना सुनिश्चित करेंगे।