
लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “छात्रों में बड़ा उत्साह दिखा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हू कि प्रधानमंत्री मोदी का “एक राष्ट्र एक चुनाव’ का संकल्प जरूर सफल होगा। जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें भी देश की आवाज को सुनकर समर्थन में आना पड़ेगा।