बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू
लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में दोपहर 2 बजे से प्रदर्शन शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रपति शिवाजी मैदान में बड़ी संख्या में तमाम हिंदू संगठन जुटे हैं।
बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। इस विरोध प्रदर्शन में बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।
इस विरोध प्रदर्शन में गायत्री परिवार, प्रजापति ईशवरीय ब्रह्माकुमारी संगठन, इस्कॉन मंदिर, जैन समाज, बौद्ध समाज, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मजदूर संगठन और अधिवक्ता परिषद से जुड़े लोग शामिल हैं।